Team India will miss Ishant Sharma says Steve Smith ahead of Adelaide Test| वनइंडिया हिंदी

2020-12-10 110

Australia's star batsman Steve Smith says India will miss the experience of senior paceman Ishant Sharma badly in the ensuing four-match Test series. India's senior-most fast bowler Ishant was ruled out of the Test series against Australia after failing to recover in time from the injury he sustained durng the Indian Premier League (IPL) 2020 in the UAE. The 32-year-old was ruled out of the IPL 2020 after playing just one game for Delhi Capitals against Sunrisers Hyderabad before a left internal oblique muscle tear ended his campaign prematurely.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कहना है कि इस बार भारतीय टीम को इशांत शर्मा की कमी खलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम इशांत शर्मा को मिस करेगी. क्योंकि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहता है. बावजूद इसके बुमराह और मोहम्मद शमी पेस अटैक में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. गौरतलब है कि इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसलिए नहीं गए क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. एनसीए में लगातार इशांत अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. और वो पूरी तरह से बाद में ठीक भी हो गए. पर बीसीसीआई ने कोई रिस्क नहीं लिया. इसलिए, इशांत शर्मा को टेस्ट सीरिज से बाहर होना पड़ा. उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह और शमी की साथ नई गेंद की जिम्मादेरी उमेश यादव के हाथों में होगी. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

#SteveSmith #TeamIndia #INDvsAUS